रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली कोठी घाट पर आज स्थानीय किसानों ने बांध के पानी से फसलों की हो रही नुकसानी को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि बांध का पानी अभिलंब छोड़ा जाए जिससे फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सके। बताया जाता है कि सिंचाई विभाग के लोग किसानों को पिछले कई सप्ताह से बांध के पानी को खोले जाने को लेकर आश्वासन दे रहे लेकिन अभी भी बांध के पानी को खोला नहीं गया है। किसानों ने बताया कि धान की फसल पक चुकी है खेतों में पानी भरे होने के कारण फसल को काटने में परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि हर साल पहले ही बांध का पानी खोल कर निकाल दिया जाता था जिससे खेतों में खड़ी फसल किसान आसानी से काट लेते थे परंतु इस साल विभाग के द्वारा लगातार आनाकानी करने से किसान परेशान हैं। किसानों ने सिंचाई विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अविलंब अगर बांध का पानी नहीं खोला गया तो समस्त किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment