रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली दबंग स्पोर्टिंग क्लब गोलाबाद की ओर से राजकीय आश्रम पद्धति के समीप शनिवार को कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमर गोंड उर्फ पिंटू बाबा ने किया, तत्पश्चात दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पिंटू बाबा ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए क्रिकेट न केवल एक खेल है बल्कि इसमें खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य भी है। उद्घाटन मैच में जय मां शीतला युवा स्पोर्टिंग क्लब देवखत के खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस मौके ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह उर्फ राजू यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना सराहनीय पहल है, युवाओं के खेल भावना को मेरी ओर से पूरा समर्थन रहेगा खिलाड़ियों की जो जरूरत है उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास
करूंगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ सिंह यादव, जिला सचिव राम सहारे यादव , रामवृक्ष, रमाकांत प्रधान, कृष्णा सिंह, दयाशंकर मौर्य, गुरु चरण यादव ,अजय प्रताप सिंह, लक्ष्मी नारायण एडवोकेट, पीयूष ,मनीष, आदित्य, अखिलेश, पंकज कुमार, लालसाहब,अविनाश,के अलावा विभिन्न गांवों के खिलाड़ी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment