एसडीएम के द्वारा ठोस आश्वासन न देना आन्दोलन को जारी रखने को मजबूर किया-अनिल पासवान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 29, 2020

एसडीएम के द्वारा ठोस आश्वासन न देना आन्दोलन को जारी रखने को मजबूर किया-अनिल पासवान

चन्दौली  6 सूत्री मांगों को लेकर चकिया तहसील के ताजपुर गढ़वा में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा 11 सितंबर (49 दिनों)से ही चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे भाकपा(माले)जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी चकिया द्वारा कोई ठोस आश्वासन न देना आंदोलन को जारी रखने पर मजबूर किया। अगर तहसील प्रशासन 6सूत्रीय सवालों को हल करने की दिशा में नहीं बढ़ता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा पूरे तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा|उन्होंने मांग करते हुए कहा की 6 सूत्री मांगों को तहसील प्रशासन तत्काल हल करें|धरना स्थल पर भाकपा(माले) ब्लॉक लीडिंग टीम सदस्य विजयी राम,इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य रमेश चौहान एपवा जिला काउंसिल सदस्य मंजू बियार, विदेशी राम,राम सूरत बियार, शिवनारायण बिन्द, ममता,अर्चना, लल्लन देवी, बदामा देवी,कलावती देवी,शिव चौहान,किस्मती देवी,सुशीला देवी,गिरजा चौहान,नंदिनी सहित तमाम लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad