रिपोर्ट इंद्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्थानीय विकासखंड के मलेवर ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान किरण तिवारी ने सहायक विकास अधिकारी को एक पत्र देकर आरोप लगाया कि सचिव आशीष साहनी और आशुतोष सिंह के द्वारा पंचायत भवन एसबीएम व एलओबी राज्य वित्त 14वां वित्त का पैसा फर्जी मोहर लगाकर व साइन करके निकाल लिया गया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि जब मैं ग्राम पंचायत निधि का खाता चेक की तो पंचायत निधि के खाते से रुपए निकाले गए मिले। प्रधान ने बताया कि आशीष साहनी के द्वारा 86000 व ₹84000 निकाला गया जबकि आशुतोष सिंह के द्वारा 468000 फर्म के नाम मैटेरियल देने के नाम पर निकाल लिया गया।बताया गया कि सचिव के लापरवाही के कारण पंचायत भवन का छत नहीं बन पाया।लिखित सूचना देने के बाद भी अभी तक उन सचिवों पर कार्यवाही नहीं हो पायी है।जबकि अधिकारियों की डांट ग्राम प्रधान को सुननी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment