वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर आते ही उपस्थित लोगों का भोजपुरी में अभिवादन कर लोगों का दिल जीत लिए।बता दें कि करीब नौ महीने के लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बनारस पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनकी अगुआई सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। वहां से पीएम मिर्जामुराद के खजुरी स्थित जनसभा के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना हुए। खजुरी सभा स्थल पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने रिमोट से 2447 करोड़ की लागत से राजातालाब से हंडिया तक बने हाइवे के 72.64 किमी लंबे सिक्सलेन सड़क का लोकार्पण किया। इस सिक्सलेन हाइवे पर 22 अंडरपास, 36 बस स्टैंड,तीन फ्लाईओवर,दो फुट चार ट्रक वे, एक टोल प्लाजा सहित अन्य कार्य हुए हैं।इस दौरान पीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगों को देव दीपावली और गुरुपर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। हर-हर महादेव के उदघोष से सम्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रहा है। इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज के लोगों को भी होगा, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।उन्होंने कहा कि हाइवे को चौड़ा होने से काशी और प्रयागराज के बीच यात्रा करना आसान होगा।
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

No comments:
Post a Comment