रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली सोमवार को नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मलेवर, अमदहां, भगेलपुर,बसौली, मरवटिया, मझगांई, तेंदुआ, देवरा, मझगांवा,सोनवार, तिवारीपुर सहित इत्यादि गांव में पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्नातक एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मिल कर मतदान की अपील किये।बता दें की मतदान एक दिसम्बर को होगा। इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ आनन्द कुमार गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि पप्पू केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment