मटुका आगनबाड़ी केंद्र में राज्यपाल बनीं शिक्षिका, बच्चों को पढ़ाईं गिनती - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 3, 2020

मटुका आगनबाड़ी केंद्र में राज्यपाल बनीं शिक्षिका, बच्चों को पढ़ाईं गिनती

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी सेवापुरी-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। सोमवार को जहां उन्होंने आंगनबाड़ी को लेकर एक अहम् बैठक जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों संग की थी वहीं मंगलवार को नीति आयोग के मॉडल ब्लाक सेवापुरी  मटुका गांव के आगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान राज्यपाल ने सिर्फ बच्चों का हालचाल ही नहीं जाना बल्कि उन्हें शिक्षिका बन पढ़ाया भी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पहले बच्चों के नाम पूछे और उनसे घर के बारे में पूछा।  उसके बाद वहां लगे वर्णमाला पर बच्चों को पढ़ते दिखीं।  इस दौरान उन्होंने बच्चों से वर्णमाला और अंकों के बारे में पूछा। इस दौरान उनके साथ महिला कल्याण मंत्रालय, परिवार कल्याण, मातृत्व और बाल कल्याण मंत्रालय की मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रहीं। राज्यपाल मटुका आगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो बच्चों ने उनका 

अभिवादन किया। अभिवादन से प्रसन्न राज्यपाल ने बच्चों से बात की और उनसे पढ़ाई और पढ़ाने वालों के बारे में पूछा। संतोषजनक जवाब मिला तो चेहरे पर मुस्कराहट दौड़ गयी। इसके कुछ ही देर बाद बोर्ड पर नज़र गयी और बच्चों से गणित के सवाल पूछना शुरू किया। बच्चों ने भी राज्यपाल को मायूस नहीं किया और जवाब दिया इस बात से राज्यपाल बहुत खुश हुईं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad