रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी के डॉक्टरों ने बुद्धवार की दोपहर जक्खिनी बाजार के दुकानदारों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया और इस दौरान स्वास्थ्य टीम के द्वारा दुकानदारों को जागरूक भी किया गया।लोगों को इस दौरान नोडल अधिकारी नागेन्द्र कुमार ने बताया कि वैश्विक रूपी यह कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इससे डरे नहीं, मास्क और दूरी का विशेष ध्यान रखें और अपने ग्राहकों को भी यह सलाह दें ।इस दौरान भूपेन्द्र , अशोक कुमार,धर्मेन्द्र मिश्रा,रिंकू,टेढू यादव सहित लगभग 10 दुकानदारों ने अपना जांच सैम्पल दिया। जाँच टीम में चन्दन लैब टेक्कनिशियन,राजू सेठ शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment