लखनऊ समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद सदस्य शिक्षक एवं स्नातक के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।बताया जाता है कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लिए शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए तारीख की घोषणा की थी।जिस पर सपा ने पांच सदस्य स्नातकों तथा छ: उम्मीदवार सदस्य शिक्षक खंड के लिए घोषित किया है।सूत्रों ने बताया कि इसके लिए पांच नवम्बर को अधिसूचना जारी होगी, 12 नवम्बर तक पर्चा दाखिल होगें तथा 17 नवम्बर तक पर्चा वापस हो सकेंगे।इसके लिए 1 दिसम्बर को मतदान कराया जायेगा। जबकि परिणाम तीन दिसम्बर को आयेगा।
घोषित स्नातक विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची
डा०असीम आगरा खण्ड
शमशाद अली मेरठ खण्ड
राम सिंह राणा लखनऊ खण्ड
आशुतोष सिन्हा वाराणसी खण्ड
मान सिंह प्रयागराज झांसी खण्ड
घोषित शिक्षक विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची
उमाशंकर चौधरी लखनऊ खण्ड शिक्षक
लाल बिहारी सिंह वाराणसी खण्ड शिक्षक
संजय कुमार मिश्र बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक
धर्मेन्द्र कुमार मेरठ खण्ड शिक्षक
अवधेश गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक
हेवेन्द्र सिंह चौधरी हउवा आगरा खण्ड शिक्षक है।

No comments:
Post a Comment