रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - भारतीय स्टेट बैंक जगतपुर के पास चौकी प्रभारी मोहनसराय घनश्याम गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि रोहनिया में मोबाइल चोरी करने वाला व्यक्ति मोबाइल बेचने की फिराक में जगतपुर की तरफ जा रहा है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस भारतीय स्टेट बैंक जगतपुर के पास पहुंची तो एक युवक आता हुआ दिखायी दिया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से पांच मोबाइल एक पर्स बरामद हुआ ।जिसमें 1320 रुपए नगद एटीएम कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी था। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम अजय कुमार गौड़ कंसराय भदोही निवासी बताया और कहा कि हम रोहनिया में किराए के मकान पर रहते हैं और आसपास लोगों का मोबाइल चोरी करते हैं पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोबाइल और पर्स बरामद किया।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की।

No comments:
Post a Comment