कम्पोजिट विद्यालय शिक्षक संकुल के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 19, 2020

कम्पोजिट विद्यालय शिक्षक संकुल के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ढढोरपुर में कम्पोजिट विद्यालय शिक्षक संकुल के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक संकुल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह ने जनपद वाराणसी को प्रेरक जनपद बनाने का आह्वान किया। श्री राकेश सिंह ने वाराणसी में बेसिक शिक्षा विभाग  द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व कार्यों एवं प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत हो रहे सकारात्मक बदलाव के लिये सबकी सराहना की, उन्होंने कहा कि शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द  की आंखों में हमेशा यह सपना रहता है कि गांव के बच्चों को भी कान्वेंट और प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर शिक्षा मिले और वे इस सपने को पूरा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने जनपद वाराणसी के बेसिक शिक्षा विभाग पर भरोसा जताने के लिये 

मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया।ग्राम प्रधान  संतोष कुमार वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स स्कन्द गुप्त ने आपरेशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विकास क्षेत्र आराजी लाइन्स में हो रहे क्रांतिकारी बदलावों की जानकारी दी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त किया कि समस्त शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।  महिला कल्याण विभाग की निरूपमा सिंह ने मिशन शक्ति, पोक्सो अधिनियम व स्पान्शरशिप योजना की जानकारी दी।इस अवसर पर एस.आर.जी. भगत सिंह व अखिलेश्वर गुप्ता, ए.आर.पी. अनिल कुमार तिवारी, परमा विश्वास, संजय गुप्ता, राजबली, बृजेश कुमार तिवारी के साथ साथ  अरविंद सिंह, चन्द्रमणि, राजदेव, रामदुलार, आशा पाठक, संध्या सहित समस्त 80 शिक्षक संकुल एवं कम्पोजिट विद्यालय ढढोरपुर के प्रधानाध्यापक शशि कुमार सिंह, जटाशंकर सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।



3 comments:

  1. त्रिपुरारी जी ये रिपोर्टिंग आपकी है या बनी बनाई रिपोर्ट को ही छाप दिया।SRG में जो नाम आपने लिखा है उसमें मेरा नाम है ही नही और उस SRG का नाम छाप दिया गया जो गया ही नही। साथ ही वक्ताओं में मेरे साथ उस ब्लॉक के डाइट मेंटर लालधारी यादव जी का नाम भी नही आया।अपमानित होकर उन्होंने मिशन प्रेरणा के ग्रुप को ही छोड़ दिया। आपसे अनुरोध है कृपया खबरों की सत्यता जांच ले ,खास कर लोगो की उपस्थिति को अन्यथा खबर पर भी सवाल खड़ा हो सकता है

    ReplyDelete



Post Bottom Ad