प्रतियोगिता में हुआ विवाद बालीबाल का नहीं हुआ फाइनल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 19, 2020

प्रतियोगिता में हुआ विवाद बालीबाल का नहीं हुआ फाइनल

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग चंदौली द्वारा नौगढ़ में  ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नौगढ़ भेड़ाफार्म में किया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी मदन जी ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का उद्घाटन कराया।सुदामा प्रसाद पीआरडी ब्लॉक कमांडर श्रीमती मुन्नी देवी महिला पीआरडी राजमणि राज, विनोद यादव ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार के द्वारा पुरस्कृत किया गया।नौगढ युवक मंगल दल ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित युवाओं को  बताया की प्रथम आए सभी प्रतिभागियों को 7 जनवरी 2021 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा, कबड्डी बालक वर्ग में मैरहवां ने प्रथम और रिठिया टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ में अरविंद यादव प्रथम, लवकुश कुमार द्वितीय, रणविजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सोलह सौ मीटर में वीरेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिकाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन सपना मौर्या का रहा जिनको एक प्रमाण पत्र व एक गमछा देकर सम्मानित किया। जिसकी वजह से क्षेत्र के युवाओं में व बालिकाओं में काफी रोष देखा गया और वही आपस में यह भी चर्चा करते हुए सुना गया कि हर वर्ष हम लोग अपने कड़ी लग्न से प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करते हैं लेकिन खेल के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ गमछा से सम्मानित किया जाता है। लगता है कि शासन के फंड नहीं आता है।यह सब कुछ चल ही रहा था कि बालीबाल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी आपस में ही  झगड़ गये जिस कारण फाइनल का मैच ही नहीं हो पाया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad