रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली चकरघट्टा पुलिस ने केसार के जंगल से वध हेतु बिहार ले जाए जा रहे 11 राशि गोवंशों के साथ एक तस्कर को भी पकड़ने में सफलता पायी है। जबकि एक तस्कर पुलिस की घेराबंदी तोड़ भाग निकला। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना प्रभारी राजेश सरोज क्षेत्र में घूम रहे थे कि अचानक केसार के जंगल में गोवंशों के तस्करी की सूचना मिली जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर गोवंशों सहित एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति चकरघट्टा थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment