गौशाला में कोई कमी,लापरवाही संज्ञान में न आये- जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 23, 2025

गौशाला में कोई कमी,लापरवाही संज्ञान में न आये- जिलाधिकारी

चन्दौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थल के संचालन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने ठंड से बचाव, अलाव, काऊ कोट, चारे-पानी, साफ-सफाई, बीमार पशुओं के इलाज एवं सभी गौवंश आश्रय स्थलों का बेहतर संरक्षण हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिये। 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा बेहतर मानिटरिंग में शिथिलता बरतने एवं कठौरी के चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन भ्रमण न करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा किसी गौशाला में कोई कमी/लापरवाही संज्ञान में न आएं। जानवरों के हेल्थ से कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। 

उन्होंने कहा गौवंश का बेहतर संरक्षण हो और गौशालाओं को मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके इस पर बेहतर कार्य करें। शीतलहर के दौरान गौशालाओं में अलाव, पुआल बिछाने, शेड पर पर्दे लगाने और काऊ कोट (गायों के लिए ऊनी वस्त्र) की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखें, ताकि ठंड से कोई नुकसान न हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियमित गौशाला निरीक्षण (हफ्ते में कम से कम एक बार) और सभी अभिलेखों (रजिस्टर) को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिए। जनपद में निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए कैटिल कैचर (पशु पकड़ने वाली गाड़ी) के माध्यम से सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के हॉटस्पॉट चिन्हित कर संरक्षण का निर्देश दिए। गौशाला में हरा चारा, नेपियर बुवाई की स्थिति की समीक्षा की गयी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत, मुख्य पशु चिकिधिकारी,खंड विकास अधिकारी गण एवं सभी अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गण उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad