जिलाधिकारी द्वारा की गई नीति आयोग के कार्य योजना की समीक्षा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 14, 2021

जिलाधिकारी द्वारा की गई नीति आयोग के कार्य योजना की समीक्षा

चन्दौली जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा नीति आयोग की कार्ययोजना की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग  भारत सरकार के संचालित महत्वाकांक्षी जनपदों का रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत डेल्टा रैंकिंग में जनपद चन्दौली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु नीति आयोग से प्राप्त होने वाली रू 0 15 करोड़ की अनटाइड फंड की धनराशि के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा की गई।बैठक में नीति आयोग के इंडीकेटर्स से संबंधित अधिकारियों द्वारा अपनी कार्ययोजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया । जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक कार्ययोजना की बारीकी से समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों से योजना के औचित्य , लाभ और लागत की जानकारी ली गई तथा कार्ययोजना में यथावश्यक संशोधन का निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उनकी कार्ययोजना के कतिपय बिन्दुओं को और स्पष्ट करने तथा दिये गये निर्देशों के अनुरूप संशोधित कार्ययोजना दो दिन के अन्दर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad