चन्दौली सदस्य राज्य महिला आयोग, उ० प्र० लखनऊ श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस चन्दौली में किया गया। इस दौरान महिलाएँ एवं बालिकाएँ पाक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता, जमीन सम्बन्धित विवाद, घरेलू हिंसा, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा इत्यादि से सम्बन्धित पीड़िता / महिला एवं बालिका द्वारा अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव सदस्य राज्य महिला आयोग, उ०प्र० लखनऊ के समक्ष उपस्थित हुई। उन्होंने सभी पीड़ितों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर बारी-बारी उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र तथा मोबाइल के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि किसी प्रकार की हिंसा संज्ञान में आती है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिले।जनसुनवाई के दौरान कुछ प्रकरण में उन्होंने दूसरे पक्ष को सुबह नौ बजे तक पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में उपस्थित होने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई में कुल लगभग 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिस पर उन्होंने कहा कि सभी मामलों की जांच कर निष्पक्षता से निस्तारण कर हमें अवगत कराए,उन्होंने कहा कि जहां भी मेरे सहयोग जरूरत पड़ती है, हमे तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार से महिलाओं/बालिकाओं पर अत्याचार ना करें ना ही किसी और को करने दे, अत्याचार करने पर जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कठोर से कठोर दण्ड देने का भी प्राविधान है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला या बालिका के साथ कोई अत्याचार हो तो कृपा कर उसको छुपाए नहीं बल्कि मजबूती से उसका मुकाबला करें।इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र मौर्य, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा एवं राजेश सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment