जिला संयुक्त चिकित्सालय में भटकने को मजबूर हुए लाभार्थी! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 18, 2025

जिला संयुक्त चिकित्सालय में भटकने को मजबूर हुए लाभार्थी!

 

चकिया चन्दौली जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के कमरे में गुरुवार दिन के 11बजे तक ताला लटकता रहा, जिसके फलस्वरूप लोग इस ठंड के मौसम में कमरे के इर्द-गिर्द टहलते मिले।कमरे के दीवार बोर्ड पर इसके जिम्मेदार का मोबाइल नम्बर अंकित है,उस नम्बर पर सम्पर्क करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला।ऐसे में अब सवाल उठता है कि इस योजना का लाभ वर्तमान में कितना लोगों को मिल पाता होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत पहले के बने अधिकांश कार्ड साइट पर बन्द दिख रहे हैं,लोग इसे चालू करवाने के लिए चकिया से जिला हास्पिटल चन्दौली तक दौड़ लगा रहे हैं बावजूद इसके कितनों को कोई फायदा नहीं हो पा रहा है। सब मिलाकर अगर देखा जाए तो सरकार के इस योजना का लाभ लोगों को देने के लिए नियुक्त कर्मी चाहे स्थानीय हो या जिले के,बेलगाम दिखाई दे रहे हैं।इस सम्बन्ध में किसान सभा के जिला मंत्री लालचंद सिंह एड०ने कहा है कि यह बड़ी लापरवाही है इसके सम्बन्ध में अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की जायेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad