रिपोर्ट- इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली सरकार के लाख सख्ती के बाद भी भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नौगढ़ क्षेत्र के तेंदुआ गांव से है जहां खारिज दाखिल के नाम पर लेखपाल द्वारा पैसे मांगने पर हुए हल्के विवाद में डायल 112 पुलिस को पहुंचना पड़ा।आरोप है कि तेंदुआ गांव निवासी मुन्नी देवी से एक लेखपाल ने खारिज दाखिल के लिए पैसे की मांग की, जिस पर प्रार्थिनी ने पैसे देने से इनकार कर दिया। यही बात लेखपाल को नागवार लगी और विवाद हो गया। जिस पर मुन्नी देवी ने 112 नंबर पुलिस को फोन कर के बुलाया, पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों से बात कर मामले को किसी तरह हल कर कराया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment