रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया -थाना प्रभारी रोहनिया परशुराम त्रिपाठी का मडुआडीह थाना में स्थानांतरण होने पर रोहनिया थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु दरोगा,एसआई, कांस्टेबल सहित अन्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर व माला पहना कर सम्मानित कर बिदाई किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि थाना से उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है। उन्होंने रोहनिया थाना में अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान बिताए गये पलों को साझा किया। इस दौरान मोहनसराय चौकी इंचार्ज राम कुमार पांडेय, गौरव पांडेय चौकी प्रभारी अखरी,सचिन पटेल चौकी प्रभारी मातलदेई,सतेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी भदवऱ,इब्रान खान चौकी प्रभारी राजातालाब ,एसआई इंदुकांत पांडे,एसआई घनश्याम गुप्ता,एसआई राजेश दुबे,संतोष कुमार यादव,सागर राम, कांस्टेबल, महेंद्र यादव,अमित सरोज, संदीप गौतम, विकास वर्मा, हेड कांस्टेबल राममूरत यादव,सुनील राणा, महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडे, प्रतिभा तिवारी,पिंकी इत्यादि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment