रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन
चन्दौली चहनियां कड़ाके की ठंड को देखते हुए गुरुवार को समाजसेवी सैयद सरफ़राज़ पहलवान ने क्षेत्र के सद्दान, नादी और निधौरा गांवों के सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर सरफ़राज़ पहलवान ने कहा कि जाड़े के हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में ऐसे लोगों को कंबल देना पुण्य का काम है, जो गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते। मानवता के धर्म के नाते हम सभी को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। मालूम हो कि सरफ़राज़ पहलवान सेक्टर नम्बर एक चहनियां से जिला पंचायत सदस्य पद के मजबूत प्रत्याशी हैं। शशि पांडेय ने कहा कि महिलाओं को घर का काम ज्यादा करना होता है, इसलिए नारी शक्ति को कंबल देना सराहनीय कार्य है।इस अवसर पर पप्पू कुमार, राममूरत, संदीप मौर्य, अरविंद सिंह, राकेश रौशन आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment