कलश यात्रा में महिलाओं की उमडी भारी भीड़
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में शहावाबाद ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल के नेतृत्व में रविवार को सुबह लगभग 11बजे हिंदू सम्मेलन व भब्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी,लंबी लाइन में कलश यात्रा दरेखु स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुआ जो शहावाबाद बाजार होते हुए प्राचीन शिव धाम मंदिर पर पहुंची जहां पर सकल हिंदू समाज आयोजन समिति द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में सभी लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रमेश जी प्रांत प्रचारक काशी प्रांत ने सभी को एकजुट करने का आवाहन किया और सामाजिक समरसता व एकता बनाए रखने हेतु अपील किया। ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल व दीपक जायसवाल ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस दौरान मुख्य रूप से रवि सिंह ,दीपक जायसवाल, ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, सलिलम, आर्यन मोदनवाल, उमंग, निखिल संजय गुप्ता,दीपक सिंह, विक्की मिश्रा, देवनाथ मिश्रा, सुशांत नारायण सिंह, विपिन विशाल,ज्योति, स्मिता, राधा , आरती ,अंजनी, संगीता,ज्योति जयसवाल, स्वाति,विजय चिलमा इत्यादि लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment