रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब विकासखंड क्षेत्र के पयागपुर मातलदेई स्थित श्री प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम दिन रविवार को आयोजित एसपी जीनियस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी डिविजन तथा विशिष्ट अतिथि अरविंद पटेल स्नातक एमएलसी प्रत्याशी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। उसके पश्चात अतिथियों ने विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रतिभागी छात्रों का काफी सराहना किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के दौरान आए हुए सभी अतिथियों को स्कूल के सचिव इंजीनियर प्रकाश सिंह तथा प्रबंधक श्रीमती विमला प्रसाद ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं के साथ अभिभावक गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment