लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करें- पुलिस अधीक्षक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 20, 2021

लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करें- पुलिस अधीक्षक

 

चन्दौली अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारीगण, संयुक्त निदेशक अभियोजन/शासकीय अधिवक्ता, जिला आबकारी अधिकारी,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीएफओ/एसएफओ एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त सम्बन्धित शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान आगामी पंचायत चुनाव, गणतंत्र दिवस व अन्य त्योहारों/कार्यक्रमों को सकुशल शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या व गैगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु निर्देश दिये गये। जनपद व थाना स्तर पर टाॅप 10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। विवेचना की समीक्षा एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया गया। जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त हेतु निर्देश दिये गये। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, शौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासन व मुख्यालय स्तर पर परिपत्रों के माध्यम से  निर्गत निर्देशों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad