पुष्करकुण्ड अस्सी सफ़ाई हेतु चला श्रमदान अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 4, 2021

पुष्करकुण्ड अस्सी सफ़ाई हेतु चला श्रमदान अभियान

 



रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-पुष्कर कुन्ड तालाब सफाई का आज बीसवां दिन सृजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा चलाए जा रहे हम सबने यह ठाना है कुन्डो को स्वच्छ बनाना है, अभियान के तहत बीसवें दिन नगर निगम के सहयोग एवं हम भारत है अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष,स्वच्छता दूत व प्लास्टिक मुक्त बनारस व भारत के ब्रांड अम्बेसडर साकिब भारत के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ श्रमदान कर सफ़ाई अभियान में कुंड की सफाई कर हिस्सेदारी ली। साथ ही साकिब भारत ने सभी नौजवानों व संस्थाओं से अपील की सभी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं पुष्कर कुंड को स्वच्छ करने हेतु योगदान दे  साथ ही सृजन न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया ।श्रमदान करनी आयी बेटियों को बढ़ावा  देते सभी को प्रोत्साहित कर बेटियों से अपील की कि हमेशा इसी तरह उत्साह बना कर समाज को संदेश देने का कार्य लगातार करते रहिए, साथ ही सुरेश सिंह भाजपा उपाध्यक्ष वाराणसी ने सभी की सराहना करते हुए नेक कार्य हेतु सृजन सामाजिक बिकास न्यासके  अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं को बधाई देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मूख्य रूप से नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम सकल यादव सरिता यादव,अभिषेक जालान,आलोक श्रीवास्तव समाजसेवी,ऋषि श्रीवास्तव,सौरभ विश्वकर्मा,पूजा सोनकर,तान्या गुप्ता,शिवांगी सोनकर,सोनाली पाल,नंदिनी,सेजल पांडेय,सोनी जायसवाल,सनी कुमार,सौरभ मनोज गुप्ता,शाहिद खान,अमित विपुल आदि उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad