प्रयागराज संगम नगरी के फोर सीजन गेस्ट हाउस एवं काशी सेवा सदन समिति के संयुक्त तत्वावधान में दी फोर सीजन गेस्ट हाउस , करैलाबाग के प्राँगण में प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता “नन्दी द्वारा नव स्थापित गीला कचरा निस्तारण बायो अजोला अमृत सुरभि संयन्त्र का भव्य शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित पार्षद गणों एवं स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए और महापौर ने कहा कि इस तरह का संयंत्र पूरे शहर में स्थापित किया जाना चाहिए जिससे कि शहर का गीला कचरा पूरी तरह से निस्तारित हो सके और उससे प्राप्त बायोगैस व जैविक खाद की उपयोग भी किया जा सके ! उन्होंने शहर प्रयागराज के सभी गेस्ट हाउसों , पार्टी लॉन , होटलों , सावर्जनिक पार्कों , रेस्तराओं , बड़े रिहायशी मकानों व कालोनियों में इस संयंत्र को स्थापित करने की बात कही !वही पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्पों को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , इसलिए उनके स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिये हम सबको एकजुट होकर इस बायोगैस संयंत्र का विस्तार करने में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए जिसमें काशी सेवा सदन समिति अजोला अमृत शक्ति सुरभि बायोगैस के यूपी हेड डी. पी. शर्मा प्रयागराज प्रभारी सुशील शर्मा, मैनेजर विनय शर्मा, और मंजीत ठाकुर रामराज, पुनीत पांडे, बबलू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Saturday, January 9, 2021
महापौर ने गीला कचरा निस्तारण बायो अजोला अमृत शक्ति सुरभि संयन्त्र का किया शुभारंभ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment