सरकार द्वारा भेजी गई स्कूली छात्रों को कन्वर्जन कास्ट स्कूल के खाते में साल भर से डंप, प्रधानाध्यापकों ने बीएसए को भेजा पत्र
रिपोर्ट-संतोष यादव
सुलतानपुर। बैंक मैनेजर की हठधर्मिता के चलते सरकार द्वारा कोरोना काल में छात्रों को भेजा गया पैसा खाते में नही जा पा रहा है। इस बात को लेकर कई बार शिक्षकों एवं बैंक मैनेजर के बीच तू-तू मैं-मैं भी हो चुकी है। उधर परेशान अभिभावक स्कूल एवं बैंक का चक्कर लगा रहें हैं। मामला बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा कटका खानपुर से जुड़ा है। बैंक मैनेजर घनश्याम पांडेय साफ कहते हैं कि उनके पास इतना समय नही कि दूसरी बैंक के खाताधारकों का पैसा अपनी शाखा से नेफ्ट कर सकें। लेकिन सवाल ये भी है कि स्कूलों का एमडीएम निधि खाता जिस शाखा में है शिक्षक वहीं से छात्रों के खाते में नेफ्ट के लिए सूची देंगे। सवाल ये भी है कि इस बैंक का क्या अलग नियम है? जब पास पड़ोस की सभी शाखाओं में स्कूलों का काम हो रहा तो यहां क्यों नही? गौरतलब है कि कोरोना काल में विद्यालय बन्द होने से सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को मध्यान्ह भोजन के बदले छात्रों को राशन कोटेदारों के जरिए एवं कन्वर्जन कास्ट का पैसा उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। ज्ञातव्य है कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है। इसके लिए कन्वर्जन कास्ट के रूप में शासन से प्राथमिक में 4.97 और पूर्व माध्यमिक में 7.45 पैसे प्रति छात्र के हिसाब से भेजी जा रही है। स्कूलों का एमडीएम निधि खाता जिस बैंक में संचालित है उस बैंक को शिक्षक चेक एवं छात्रों की सूची उपलब्ध करा देंते हैं। बैंक कर्मी उसी अनुसार छात्रों के खाते में राशि नेफ्ट कर देते हैं। यह कार्य जिले की सभी बैंकों में हो रहा लेकिन कटका स्थिति बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ही एकलौती शाखा है जहां सरकारी कार्य के लिए शिक्षकों को न सिर्फ परेशान किया जा रहा बल्कि मैनेजर द्वारा अमर्यादित व्यवहार भी किया जा रहा।
शिक्षकों की माने तो बैंक कर्मचारी चाहते हैं कि शिक्षा महकमे से सामंजस्य बना रहे यही समझकर कुछ शिक्षकों से नेफ्ट के लिए छात्रों के खाते की सूची ली गई, लेकिन बैंक मैनेजर के संज्ञान में मामला आते ही उनके कहने पर कर्मचारियों ने शिक्षकों को चेक एवं सूची वापस कर दी।
इनसेट
स्कूल, बैंक के चक्कर लगा रहें अभिभावक
सुलतानपुर। छात्रों के खाते में पैसा न आने पर अभिभावक स्कूल एवं बैंक के चक्कर लगा रहें। आए दिन वे अपना एकाउंट चेक करने शाखाओं पर पहुँच जा रहें वहीं विभागीय कार्यो से छुट्टी बीच स्कूल खुलने की जानकारी होते ही अभिभावक शिक्षकों से पैसा न मिलने की शिकायत करने आ रहें हैं। स्कूल पहुँची विमला, सीमा, उषा, सुनीता, शिवकुमारी, सुषमा, सुशीला
सहदाब अली, महताब अली,
रूबी आदि अभिभावकों ने बताया कि अगल बगल के पढ़ने वाले छात्रों को सरकार द्वारा भेजा पैसा मिल रहा लेकिन हम लोगों के खाते में पैसा नही आया।
इनसेट
प्रधानाध्यापकों ने लिखी बीएसए को भेजी शिकायत
सुलतानपुर। बैंक मैनेजर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं स्कूल के खाते से कन्वर्जन कास्ट छात्रों के खाते में न भेजे जाने की शिकायत दर्जन भर प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र वर्मा के जरिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिवान सिंह यादव को लिखित शिकायत भेजी है।
इनसेट
बैंक अधिकारियों एवं डीएम को कराएंगे अवगत- बीएसए
सुलतानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिवान सिंह यादव ने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा शासकीय कार्यो में असहयोग किए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया है। पूरे मामले को लेकर बैंक के उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। जिलाधिकारी के संज्ञान में भी इस मामले को लाकर जल्द समाधान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment