फोटो प्रतीकात्मक
गाजियाबाद दसवीं के एक छात्र ने करण गेट पुलिस चौकी से एक राइफल चुरा लिया, राइफल चोरी होने की जानकारी जब विभाग में फैली तो हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे, इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़के को पकड़ा।बताया गया कि गाजियाबाद के पसोड़ा का रहने वाला उक्त छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ता था। पूछताछ में उसने बताया कि फायरिंग करने का उसे शौक था जिसके चलते उसने करण गेट पुलिस चौकी में स्थित कमरे से राइफल चोरी की योजना बनाई और राइफल को चुरा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी से हथियार चोरी हो रहे हैं तो पुलिस लोगों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी। छह जुलाई को राइफल चोरी होने की घटना के बाद आरोपी हथियार का दुरुपयोग कर सकता था! ऐसे में लोग पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment