वर्षों के जमें कूडे को प्रधान प्रतिनिधि ने जेसीवी लगाकर हटवाया, हो रही सराहना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 14, 2021

वर्षों के जमें कूडे को प्रधान प्रतिनिधि ने जेसीवी लगाकर हटवाया, हो रही सराहना

                   चन्दौली चकिया विकास खण्ड के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत द्वारा गांव में काफी दिनों से व्याप्त गंदगी को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे गांव को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का संकल्प दोहराया गया है।सिकंदरपुर में विगत डेढ़ माह से लगातार सफाई कर्मी को लगाकर गांव में व्याप्त गंदगी नाली आदि की विशेष सफाई कराई जा रही है।अब तक 6:से सात मोहल्लों अंसारी महाल सिकंदरपुर बाजार पटेल बस्ती अस्थल पर एवं अन्य मुहल्लों में नाली सफाई कार्य किया जा चुका है। इसी कड़ी में गांव में प्रवेश करते ही चंद्रप्रभा पुल के पास राष्ट्रीय सेवा विद्यालय के करीब यादव बस्ती के पास एवं काशी ग्रामीण बैंक के पास बाईपास सड़क पर लगा विगत 4 से 5 वर्षों से लगा कूड़े का अंबार को ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के देखरेख में जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा है। जिसकी ग्रामीणों के साथ बाहरी लोगों ने सराहना किया है। इस संबंध में गुप्ता जी का कहना है कि लगातार बाईपास पर एक हफ्ता तक सफाई कार्य चलता रहेगा गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है आदर्श ग्राम पंचायत सिकंदरपुर को बनाना है।इस मौके पर सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी, संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, आदित्य नारायण गुप्ता, रुस्तम अली, विद्याधर शर्मा, प्रियम गुप्ता, पंकज मोदनवाल,विनीत मोदनवाल,सुमित गुप्ता,राजेश विश्वकर्मा, सदाकत अंसारी, नरेश सोनकर व विजय यादव इत्यादि लोग साथ रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad