बूथ अध्यक्षों ने सुनी पीएम के मन की बात - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 26, 2021

बूथ अध्यक्षों ने सुनी पीएम के मन की बात

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-जक्खिनी क्षेत्र के पनियरा,धानापुर,भवानीपुर,नियेसीपुर,बभनियांव,महावन,भीषमपुर,गजापुर,कृष्णदत्तपुर,ढ़ढ़ोरपुर,सिंगही,चंदापुर,जयापुर,पचाई,जमुनी,बहादुरपुर,जक्खिनी,नरसड़ा,सिहोरवां दक्षिणी,शाहंशाहपुर मरुई इत्यादि गांवो के शक्ति केंद्र पर सभी सेक्टर व बूथ अध्यक्षों ने पीएम के मन की बात सुनीं। पीएम ने  स्वच्छता,जैविक खेती,दो अक्टूबर गांधीजी की जयंती को प्रमुखता देने की सराहना की। इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी मुकेश सिंह,ग्राम प्रधान अजय सिंह,बूथ अध्यक्ष अमृत लाल पटेल,बूथ अध्यक्ष बृजेश राय,सिकंदर प्रजापति,राहुल सिंह,अरविंद सिंह ,सूरज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad