रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया नरउर स्थित जीटी रोड पर रविवार को सायं काल लगभग 5:30 पर स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार मिर्जामुराद क्षेत्र के खगरामपुर निवासी गोलू चौहान 30 वर्ष ,पत्नी संध्या चौहान 25 वर्ष ,बेटी प्रज्ञा 5 वर्ष तथा बेटा अर्पण 6 वर्ष सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने उक्त सभी घायलों को बगल के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खगरामपुर निवासी गोलू चौहान अपने ससुराल पीली कोठी गोलगड्डा से अपने बच्चों के साथ पत्नी को लेकर बाइक से अपने घर खगरामपुर जा रहा था जिसके दौरान नरउर गांव के सामने पीछे से आ रही बस से ओवरटेक करने के चक्कर में स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया।

No comments:
Post a Comment