विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया आज भी 5 परियोजनाओं का शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 1, 2022

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया आज भी 5 परियोजनाओं का शिलान्यास

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी -कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।विधायक सौरभ ने २६ दिसंबर को ६२ लाख, २७ दिसंबर को १ करोड़ ८५ लाख, २८ दिसंबर को ४० लाख, ३० दिसंबर को ६५ लाख, ३१ दिसंबर को ५० लाख की ढेरों परियोजनाओं का शिलान्यास कर ५ दिन के अंदर ही अपने क्षेत्र में कुल रु ४ करोड़ से अधिक की ढेरों विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।विधायक ने अपने शिलान्यास की शुरुआत सर्वप्रथम नरिया वार्ड के भोगाबीर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर किया। इसके बाद विधायक ने भदैनी में गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। भदैनी गली शिलान्यास के दौरान विधायक ने बताया कुछ दिन पूर्व हुए जनसंपर्क में लोगों ने यहां की गली मरम्मत हेतु आवेदन किया था। जिसके तहत आज शिलान्यास कर इस गली निर्माण कार्य को प्रारंभ कराया जा रहा है। विधायक ने बताया कि भाजपा की सरकार जनता की सरकार है। जनता के हर आदेश का पालन किया जाएगा।तत्पश्चात विधायक ने वार्ड पांडेयहवेली में अल्पसंख्यक समुदाय की आस्था के केंद्र बाबा फरीद मस्जिद से ओरिएंटल स्कूल तक गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पांडेयहवेली से आगे बढ़ते हुए विधायक ने लक्सा वार्ड में अपना चौथा शिलान्यास किया। बता दें इसके पूर्व कई दिनों से लगातार वार्ड लक्सा में कोई न कोई एक शिलान्यास विधायक सौरभ कर रहे है। इसके पूर्व विधायक ने लक्सा वार्ड में ३ दिन के अंदर तीन शिलान्यास किए है।अंत में विधायक ने शिवपुरवा वार्ड में एक कच्ची गली में सीवर एवं गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यासों का पूजन विधायक ने स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों से करवाया। लक्सा में सिख समुदाय के अगुआ सरदार सतनाम सिंह ने पूजन किया। पाण्डेयहवेळी में बंगीय समाज के वरिष्ठ शीतेश भट्टाचार्य ने पूजन कराया। भदैनी में डॉ असीम ओझा जी ने पूजन कराया।इस अवसर पर विधायक सौरभ ने कहा कि भाजपा सरकार का नारा है- सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। इसी संकल्प के साथ हर क्षेत्र में विकास का कार्य हो रहा है।शिलान्यास के पश्चात विधायक ने सभी जगह के स्थानीय वरिष्ठ निवासियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया और क्षेत्र में भ्रमण कर वहां के निवासियों से भेंट भी की।कार्यक्रम में विधायक के साथ थे भाजपा के महानगर महामंत्री अशोक पटेल, मण्डल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, महामंत्री राजीव पटेल, विजय द्विवेदी, विवेक साहू, अशोक कुमार पटेल, मनीष मौर्य, अनिल बिंद, राजन बिंद, प्रमोद राजभर, प्रमोद पटेल, सूरत सिंह, अनुराग शर्मा, समीर माथुर व अन्य।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad