उपजा की सभी तहसील एवं नगर इकाईयां भंग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 2, 2022

उपजा की सभी तहसील एवं नगर इकाईयां भंग

                      

6 से 10 जनवरी के बीच अलग अलग तिथियों में होंगे चुनाव

जिलाध्यक्ष ने किया निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति, दिए निर्देश

चन्दौली  संगठन के आंतरिक निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) जनपद चंदौली की समस्त तहसील एवं नगर इकाइयों को जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने रविवार को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। संगठन के क्रिया कलापों को निर्बाध गति से संचालित करने को लेकर उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सभी तहसील एवं नगर अध्यक्ष को उनकी स्थानीय इकाई का संयोजक मनोनीत किया है। उन्होंने बताया किदिनांक 6 जनवरी को तहसील सकलडीहा का चुनाव निर्वाचन अधिकारी हरिओम आनंद एवं संयोजक अजय सिंह राजपूत,7 जनवरी को तहसील  चकिया का चुनाव निर्वाचन अधिकारी न्याज अहमद खांन एवं संयोजक आशुतोष मिश्रा तथा उसी दिन तहसील इकाई नौगढ़ का चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सिंह  एवं संयोजक बृजेश केशरी के देख रेख में होगा। 8 जनवरी  को नगर इकाई पड़ाव का चुनाव निर्वाचन अधिकारी आशाराम यादव एवं संयोजक  सुभाष मौर्य तथा इसी दिन नगर इकाई सैयदराजा का चुनाव निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंह एवं संयोजक महताब खां राजू  के देख रेख में होगा। जबकि 9 जनवरी को तहसील इकाई चंदौली का चुनाव निर्वाचन अधिकारी अरविंद पटवा एवं संयोजक आरिफ हाशमी तथा 10 जनवरी को तहसील इकाई दीनदयालनगर (मुगलसराय) का चुनाव निर्वाचन अधिकार राजेश जायसवाल एवं संयोजक कमलजीत सिंह के देख रेख में सम्पन्न होगा। उपरोक्त समस्त निर्वाचन प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिए जिला महामंत्री को अधिकृत किया गया हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad