रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब सब्जी मंडी में सोमवार की रात्रि में लगभग 10:30 पर अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा आग लगाने से लगभग एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी। जिसके दौरान आढ़तियों में अफरा-तफरी मच गयी। जिसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड के आने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।प्रभावित आढ़तियों के मुताबिक लगभग 4 लाख रुपये के
समान की नुकसानी हुई है।आग से कमला चौहान तथा राजेन्द्र पटेल ,कमला, राजेंद्र, लाल बिहारी, अखिलेश, बांकेलाल, हरी गोविंद इत्यादि आढ़तिया प्रभावित हुए।पीड़ित आढतियों ने राजा तालाब थानाध्यक्ष राम आशीष राम को तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राजातालाब उदयभान सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जाएगी। उसके बाद प्रभावित आढ़तियों को प्रावधान के मुताबिक मदद की जाएगी।
No comments:
Post a Comment