वाराणसी रोहनिया-आराजीलाइन्स के ब्लाक संसाधन केंद्र राजातालाब पर मंगलवार को मतदाता दिवस पर जागरुकता रैली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरुकता रैली में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए नारा और स्लोगन बोलते हुए हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बस्ती में भ्रमण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर हुआ।नए मतदाताओं का स्वागत करते हुए अनिल तिवारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।जंसा के कन्या विद्यालय द्वारा अधिक से अधिक और सही मतदान करने के लिए नुक्कड़ नाटक दिखाया गया।इसके पश्चात मतदाता जागरूकता संबंधी गीत,कविता और स्लोगन प्रस्तुत करते हुए मतदान करने का संदेश दिया गया।संचालन अरविंद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से अरविंद सिंह उर्फ भाई जी, चंद्रमणि पांडेय, ब्रजेश तिवारी, परमा विश्वास, राजबली, सुनीता सिंह, ममता पटेल, प्रीति, किरण, नेहा, श्वेता राय, गीता, आशुतोष मनीष समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment