सपा से गठबंधन के बाद लगातार हो रही हैं उत्पीड़न की कार्यवाही
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- राजातालाब मे किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता मे किसानों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे कहा गया कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता कृष्णा पटेल के कानपुर स्थित आवास पर छापेमारी कर पुलिसिया उत्पीड़न की कार्यवाही का मुखर विरोध करते हुये एक स्वर से निन्दा प्रताव पास कर सरकारी तंत्र के दुरूपयोग की भर्त्सना किया गया। विनय राय ने कहा कि कमेरा समाज के हक अधिकार के लिये सतत संघर्षरत कृण्णा पटेल जी का सपा से गठबंधन के कारण भाजपा सरकार द्वारा उत्पीड़न लोकतंत्र का मजाक है, जिसका माकूल जबाब सत्ता से बेदखल कर आगामी चुनाव मे किसान और आम जन भाजपा को देंगे। ज्ञातव्य हो कि कृष्णा पटेल के कानपुर आवास पर बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने दबिश देकर परिवार के एक 82 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को बिना किसी कारण के उठा ले गई, पुलिस के उत्पीड़न की जानकारी होते ही विरोध शुरू हो गया जिसकी जानकारी होते ही पुलिस द्वारा उन्हें छोड़ दिया गया। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ अपना दल के गठबंधन की घोषणा के बाद से लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए उत्पीड़न करने की कार्यवाहिया की जा रही हैं। जैसे ही समाजवादी पार्टी एवं अपना दल गठबंधन संयुक्त राजनीतिक अभियान शुरू हुआ तो सबसे पहले आयकर विभाग का नोटिस भेजकर दबाव बनाया गया साथ ही सत्ताधारी पार्टी द्वारा यह संदेश भिजवाया गया कि अपना दल सपा से गठबंधन तोड़ ले नहीं तो सरकार छोड़ेगी नही, लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए नाजायज कार्यवाही का भाजपा के इस फासीवाद का जनता वोट से जबाब देगी।बैठक मे प्रमुख रूप से मेवा पटेल , प्रेम साह , विजय वर्मा, समीर सिंह, शिवराज तिवारी, विजय गुप्ता , राहुल सिंह, राजकुमार पटेल सहित इत्यादि लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment