विधायक ने कुल ७१.६३ लाख रुपये की आठ परियोजनाओं का किया शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 2, 2022

विधायक ने कुल ७१.६३ लाख रुपये की आठ परियोजनाओं का किया शिलान्यास

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी- कैंट विधायक सौरभ ने पिछले 5 दिनों के अंदर ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में ५ करोड़ के ऊपर की विभिन्न परियोजनाओं जैसे सड़क, सीवर, नाली व मिनी ट्यूबवेल जैसे विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।वाराणसी कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रु ७१.३३ लाख की ८ परियोजनाओं का शिलान्यास विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दिनांक २ जनवरी रविवार को सम्पन्न हुआ।इनमें वार्ड नेवादा, रानीपुर, जिवधीपुर, लोको छित्तूपुर व माधोपुर क्षेत्रों के कार्य सम्मिलित रहे।सर्वप्रथम विधायक ने नेवादा वार्ड में सुंदरपुर करौंदी लिंक मार्ग पर यादव बस्ती, हरिजन बस्ती, पटेल बस्ती, पाल बस्ती, नट बस्ती से होते हुए गणेश धाम लिंक मार्ग तक व अंजनीपुरम को जोड़ने वाली मार्ग तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। ५१३ मी लंबे इस सड़क निर्माण कार्य की लागत रु ३०.५२ लाख होगी।तत्पश्चात विधायक ने रानीपुर में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस भवन को रु २०.९१ लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इसी के साथ विधायक ने रानीपुर में दो और शिलान्यास किए, जिनमें १९६ मीटर लंबी एक गली व २९ मीटर लंबी गली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इनकी लागत रु ५.८३ लाख व रु १.२७ लाख है।रानीपुर शिलान्यास के पश्चात विधायक ने वार्ड जोल्हा दक्षिणी के जिवधीपुर में शिव मंदिर से साक्षर फाउंडेशन वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क ६८ मीटर लंबी है इसे रु ३.३५ लाख रुपए की लागत से बनाकर तैयार किया जाएगा।विधायक ने माधोपुर में एक कच्ची गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह गली २० मीटर लंबी है। इसे रु १.१४ लाख की लागत से बनाया जाएगा।इसके बाद विधायक ने सरायसुर्जन अंतरगृही मार्ग पर बची हुई शेष सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसकी लागत रु २.६७ लाख है।अंतिम में विधायक ने लोको छित्तूपुर में हैप्पी मॉडल स्कूल तिराहे से बंशीधर अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क रु ५.६४ लाख की लागत से २२० मीटर लम्बी होगी।विधायक ने कहा कि "क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। वाराणसी कैन्ट विधानसभा विधानसभा क्षेत्र की सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है।केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।"शिलान्यास में विधायक के साथ उपस्थित थे अमित राय, अभिषेक मिश्रा, शत्रुघ्न पटेल, अरविंद पटेल, अरुण सिंह, देवाशीष प्रधान, मनोज श्रीवास्तव, भगत जी, राजेंद्र गुप्ता, बृजेश पाठक, सुनील मिश्रा, राजकुमार प्रजापति, चंदन चौहान, अनूप जायसवाल, गोपाल मौर्य, मुन्ना सरोज राजेश कुशवाहा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad