रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब स्थित ओवर बृज के पास हाईवे पर बृहस्पतिवार को 5 बजे शाम को कुत्ता से टकराकर औराई थाना क्षेत्र के गिर्द बड़गांव निवासी स्कूटी बाइक सवार मल्लू पटेल 45 वर्षीय अपने पत्नी सुनीता पटेल 40 वर्ष व पुत्री ज्योति 10 वर्ष,पुत्र हिमांशु 8 वर्ष घायल हो गये। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उक्त सभी घायलों को बगल में निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया। घायल मल्लू पटेल अपने पत्नी व बच्चों के साथ स्कूटी से अदलपुरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment