विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे इस पार्टी के मुखिया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 8, 2022

विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे इस पार्टी के मुखिया

लखनऊ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी के विषय में कहा जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ आरएलडी नेता ने इसकी जानकारी दी है कि जयंत चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले जयंत चौधरी ने शुक्रवार को सपा के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया था, इससे एक दिन पहले ही जयंत चौधरी अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ भी गए थे। गोंडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हो चुकी है।बताया जा रहा है कि पार्टी पश्चिमी यूपी के जिलों की 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इनमें गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और बागपत शामिल है। इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के आठ नेता आरएलडी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। जयंत चौधरी ने चुनाव न लड़ने का एलान ऐसे समय में किया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव दोनों ही कह चुके हैं कि वे पार्टी की बताई सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।



1 comment:



Post Bottom Ad