भाजपा को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में हो सकते हैं शामिल! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 11, 2022

भाजपा को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में हो सकते हैं शामिल!

लखनऊ यूपी की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी सपा को ज्वाइन कर सकते है!राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तर दायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों पिछड़ों किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैया के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं। कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा सामाजिक न्याय और समता समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का स्वागत है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad