डीएम की बड़ी कार्रवाई:पैदल चलकर बालू खदान में मारा छापा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 10, 2022

डीएम की बड़ी कार्रवाई:पैदल चलकर बालू खदान में मारा छापा

                  

बांदा जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने मंगलवार की मध्यरात्रि में खनिज विभाग की टीम के साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर मरौली खंड 2 एवं अछरौड़ खादर बालू  खदान में छापा मारा। उन्होंने यह कार्रवाई अवैध खनन व परिवहन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की है। बताया जा रहा है कि छापा मारने से पहले जिलाधिकारी ने अपने समस्त स्टाफ एवं खनिज विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल को जप्त कर लिए थे ताकि खदान संचालकों तक किसी भी प्रकार की सूचना न पहुंच सके।इस दौरान उन्होंने अवैध परिवहन ओवरलोडिंग पाए जाने पर 44 ट्रकों को सीज किया। उन्होंने दल बल के साथ अछरौड़-मरौली मार्ग पर आ रहे बालू मोरम के ओवरलोड ट्रकों की जांच की। ओवरलोडिंग पाए जाने पर ई- चालान के माध्यम से वाहन स्वामियों को नोटिस जारी की गई और वाहनों को थाना मटौध पुलिस की अभिरक्षा में दिया गया। इसके अलावा जिले की तहसील बांदा स्थित ग्राम अछरौड़ खंड संख्या 1 में बालू के स्वीकृत खनन पट्टे का निरीक्षण किया गया। टीम के द्वारा मरौली खादर खंड संख्या दो में बालू के स्वीकृत खनन पट्टे का भी निरीक्षण किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad