रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया: मनरेगा मज़दूर यूनियन व जन शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी सशक्तिकरण के तहत आराजी लाईन ब्लाक के समक्ष स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन के सभागार में किशोरियों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यहाँ विगत तीन दिनों से किशोरियों को प्रशिक्षण दिया दिया जा रहा था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने किशोरियों को सशक्तिकरण के तहत कई तरह की जानकारियां दी। उन्होंने किशोरियों को जीवन कौशल, शिक्षा, समुदाय में महिलाओं का नेतृत्व, स्ववलंबी बनाने संबंधित विशेष जानकारी दी। मौके पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मंचदूतम नाट्य कला मंच के अजय रोशन व ज्योति ने प्रशिक्षण में शामिल किशोरियों को लिंग भेद, किशोर अवस्था में पोषण, स्वास्थ्य, कानून अधिकार, सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं समुदाय में सौहार्द के अलावा महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारी भी दी। प्रशिक्षण में आराजीलाईन ब्लाक की साठ किशोरियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment