आग में झुलसे दारोगा को किया गया रेफर,पुतला दहन कार्यक्रम में हुआ हादसा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 3, 2022

आग में झुलसे दारोगा को किया गया रेफर,पुतला दहन कार्यक्रम में हुआ हादसा

मध्य प्रदेश ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस के पुतला दहन कार्यक्रम को रोकने पहुंचे सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम के झुलसने के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया गया है। इस संबंध में ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित संघी ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। बताया गया कि हजीरा स्थित सब्जी मंडी को इंटक मैदान में स्थानांतरित करने के विरोध में स्थानीय सब्जी कारोबारियों के साथ कांग्रेस पिछले एक पखवाड़े से आंदोलन छेड़े हुए थी। सोमवार सुबह जैसे ही सब्जी मंडी को जमीनदोज किया गया वैसे ही कांग्रेस ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया। इसी दौरान सोमवार दोपहर को जब फूलबाग चौराहे पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर का पुतला दहन किया जा रहा था उसे रोकते समय इंदरगंज थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम पुतला छीनते  समय आग से झुलस गए। इस मामले में एसपी दीपक सांगी का कहना है कि बिना अनुमति के कार्यक्रम हो रहा था, इस मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, आकाश तोमर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि और लोग फरार है।इनके खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad