चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वीआईपी गेट के पास से चार लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 128 8पीएम 180एम एल,6 बलेन्डर प्राईड 750एम एल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को सुसंगत धाराओं में चालान किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय बृजेश चंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि बिहार प्रांत में शराबबंदी है हम लोग सरकारी ठेके से थोड़ी थोड़ी मात्रा में शराब खरीदकर बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नाम नीतीश कुमार निवासी बिहटा थाना बिहटा जिला पटना बिहार, दीपक कुमार निवासी पूरब दरवाजा मोर्चा रोड थाना चौक जनपद पटना बिहार, सुरेश शाह ग्राम बिदुपुर बाजार आमेर थाना बिदुपुर जिला वैशाली बिहार, लालू कुमार निवासी आरा थाना भोजपुर जिला भोजपुर बिहार बताया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी, उपनिरीक्षक यूटी अमित कुमार मिश्रा थाना मुगलसराय, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, रिक्रूट कांस्टेबल सुनील त्यागी शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment