रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मोहनसराय में प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना सिंह एवं समस्त अध्यापकों द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा विद्यालय में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया । इसके अलावा राजातालाब ,बीरभानपुर, कनेरी ,टोडरपुर, दीपापुर,भीखमपुर ,जक्खिनी,मरुई ,शाहंशाहपुर, पनियरा, धानापुर ,भवानीपुर, जगतपुर ,शहावाबाद ,रोहनिया ,अखरी अमरा ,गंगापुर सहित आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के समस्त कम अपोजिट विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत करने के उपरांत शैक्षणिक कार्य का शुभारंभ किया गया।
No comments:
Post a Comment