रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसीरोहनिया-मोहनसराय,कचनार,राजातालाब,बीरभानपुर,कनेरी,जख्खिनी,मरूई,धानापुर ,पनियरा,गंगापुर, शहंशाहपुर,अमरा अखरी ,लठियां, रोहनिया, जगतपुर,दरेखु, शहावाबाद,भवानीपुर,मातलदेई,मिल्कीचक इत्यादि गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को सायं काल लगभग 6:30 बजे से गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हुई।जिससे सब्जी की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी। इसके अलावा ईट भट्टे के मालिको को भी नुकसानी का सामना करना पड़ा। इस बारिस के पानी से सिर्फ गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद रहेगा।
No comments:
Post a Comment