प्रत्याशी टावर पर चढ़ा,पुलिस उतरने की कर रही अपील - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 4, 2022

प्रत्याशी टावर पर चढ़ा,पुलिस उतरने की कर रही अपील

झांसी प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के में नामांकन रद्द होने से आहत हुए एक प्रत्याशी ने टावर पर चढ़कर नामांकन को दुरुस्त कर स्वयं को चुनाव लड़ने की स्वीकृति देने की मांग करने लगा। बताया जाता है कि शहर के गोविंद पुरी कॉलोनी के रहने वाले एक 35 वर्षीय शख्स ने झांसी की सदर विधानसभा सीट से 1 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 2 फरवरी को रिटर्निग अफसर द्वारा की गई नामांकन पत्रों की जांच में अधूरा पाए जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर दिया गया। पर्चा रद्द होने पर उसे जब अपने अरमानों पर पानी फिरता हुआ लगा तो वह नामांकन को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को महानगर में खड़े एक टावर के ऊपर चढ़ गया। प्रत्याशी को टावर पर चढ़ा देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर सिपरी बाजार थाना प्रभारी चंद्रशेखर दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने की अपील करने लगे। लेकिन टावर पर चढ़ा प्रत्याशी नीचे नहीं उतरा और नामांकन पत्र को दुरुस्त कर स्वयं को चुनाव लड़ने की स्वीकृति दिए जाने की मांग कर रहा था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad