रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा सेवापुरी विधानसभा के ढढोरपुर गांव में मेरा वोट मेरी आवाज के तहत ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूकता अभियान निकाला गया। साथ ही जन चौपाल लगाकर मतदाताओं के साथ वार्तालाप किया गया। सेवापुरी विधानसभा संयोजक विनय पांडेय ने बताया कि सभी लोग अपने एक एक वोट की कीमत को समझें जो अनमोल है। मतदान उसी को करें जो राष्ट्र का भला चाहता हो आपका भला चाहता हो साथ ही बिना किसी लोभ और लालच के बिना मतदान करें। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अश्वनी सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि आज का समय डिजिटल इंडिया का समय है। सभी लोग समझदार हैं अपना मतदान करें। मतदाता भाग्य विधाता होते हैं उत्तर प्रदेश का भाग्य मतदाताओं के हाथ में है। राजातालाब तहसील संयोजक राम रेश तिवारी ने बताया कि नोटा का प्रयोग बिल्कुल मत करें आपके घर परिवार के लोग अगर कहीं गए हैं तो मतदान के समय उनको अवश्य बुला लें। क्योंकि आपके एक एक वोट की कीमत है उन्होंने यह भी कहा कि सारे काम छोड़ कर पहले आप मतदान करने जाएं पहले मतदान फिर जलपान यह लोकतंत्र का महापर्व है। इस दौरान उषा देवी,मनोरमा देवी,मंजू देवी,कृष्णावती ,हीरावती,उर्मिला,इंद्रावती देवी, महेश विश्वकर्मा राजाराम राजभर,नन्हकू राजभर,लक्ष्मी,राजकुमार,मुन्ना सहित भारी संख्या में पुरुष व महिला मतदाता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment