चकिया चन्दौली अखिल भारतीय किसान सभा के प्रान्तीय कमेटी के नेता बाबू राम यादव की देख रेख में चन्दौली जिला किसान सभा काउंसिल की आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय चकिया में सम्पन्न हुई।जिसमें उन्होंने देश प्रदेश के राजनीति पर प्रकाश डाला।बैठक में जिला मंत्री लालचंद एडवोकेट ने पिछले 1 वर्ष के कार्यवाही की संक्षिप्त रिपोर्ट व वर्तमान विधानसभा चुनाव में किसान संयुक्त मोर्चे के संघर्षों को रेखांकित करते हुए प्रस्तुत किया और देश-प्रदेश के सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी की गारंटी देने और बढ़ती महंगाई पर फौरन रोक लगाने,डीजल-पेट्रोल के दामों में कटौती करने आदि सवालों को लेकर विधानसभा के गांव-गांव में सदस्यता अभियान 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलाने की बात कही।बैठक में 11 अप्रैल को किसान सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर शहाबगंज चंदौली सैदूपुर, चकिया आदि कई जगहों पर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष परमानंद, शंभूनाथ, भृगुनाथ, बजरंगी चौहान, सतीश, जय प्रकाश विश्वकर्मा, अजय बहादुर, शत्रुघन चौहान आदि ने विचार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। साथ ही 29 तारीख की आम हड़ताल में मजदूरों के साथ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment