सपा प्रमुख से नाराज हुए चाचा शिवपाल, जानें कारण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 26, 2022

सपा प्रमुख से नाराज हुए चाचा शिवपाल, जानें कारण

                   

लखनऊ विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी सपा शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई। इससे पहले सपा में एक बार फिर अंदरूनी झगड़े की आवाज सुनाइए देने लगी है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 दिन से लखनऊ में जमे शिवपाल यादव को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया। इससे शिवपाल यादव ने नाराजगी भी जाहिर की है। शिवपाल यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि विधायक दल की बैठक होनी है तो वह लखनऊ में ही दो दिन से रुके थे।शिवपाल ने कहा मुझे पार्टी की बैठक में नहीं बुलाया गया है मैं दो दिन से इंतजार कर रहा था। इस बैठक में शामिल होने के लिए मैंने अपने दूसरे सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया। मैं सपा का विधायक हूं फिर भी नहीं बुलाया गया। बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव को सपा के चुनाव चिन्ह पर जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ा गया था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad