रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जंसा स्थित किसान कल्याण केंद्र के बीज गोदाम पर शुक्रवार को आयोजित मिलियन फार्मर स्कूल एवं किसान पाठशाला में मुख्य अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र पटेल ने किसानों को परंपरागत खेती,कम लागत में अधिक उत्पादन, खेत में तालाब बनाकर मछली पालन सहित विभिन्न प्रकार की लाभप्रद जानकारी दी।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि विनय कुमार मिश्रा व अमरजीत पटेल टी ए सी,राजकुमार टी ए सी, पुनवासी बीटीएम, धनुषधारी, जमुना, लक्ष्मण, संतोष,राधिका देवी, प्रमिला देवी इत्यादि किसान उपस्थित थे l

No comments:
Post a Comment